परिवार के बड़े-बूढ़ों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए?

parivar ke bade boodho ke sath kaisa vyavhar karna chahiye. swami ramsukhdas pravachan grahasth me kaise rahe
प्रश्न - परिवार के बड़े-बूढ़ों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए?

उत्तर - बड़ों को सुख-आराम देना, उनकी सेवा करना, उनको बड़प्पन देना, उनका आदर करना, उनकी आज्ञा का पालन करना, उनके शासन में रहना - यह छोटों का कर्तव्य है। 
परन्तु यह खुद बड़ों का कर्तव्य नहीं है अर्थात् हम बड़े हैं, पूजनीय हैं, आदरणीय हैं ― ऐसा मानना बड़ों का काम नहीं है। कारण कि ऐसा भाव रहने से दूसरों के हृदय में उनके प्रति आदरभाव कम होता है और आगे चलकर उनका निरादर होने लगता है। 
अतः बड़ों का भाव तो सबका पालन-पोषण करने का, कष्ट सहने का, छोटों को सुख-सुविधा देने का ही होना चाहिए। 
छोटों और बड़ों का इस प्रकार का आपसी भाव होने से सम्पूर्ण परिवार एवं समाज सुखी होता है।

🚩 स्वामी रामसुखदास जी महाराज 🚩
🚩 गीताप्रेस गोरखपुर से प्रकाशित 🚩 
 

swami ramsukhdas pravachan grahasth 
How should we behave with elders at home

إرسال تعليق

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.